Social- सामाजिक

भारत विकास परिषद नारायण शाखा द्वारा ऊनी वस्त्र एवं गर्म कंबल का वितरण

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / जिस तरह गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से पुण्य प्राप्त होता है उसी तरह कडकडाती ठडं में गरीबों को गर्म कपड़े बांटने से पुण्य का लाभ प्राप्त होता है, यह बात समाजसेवी दिनेश शर्मा ने भारत विकास परिषद नारायण शाखा द्वारा ऊनी वस्त्र एवं गर्म कंबल के वितरण कार्यक्रम के दौरान सर्वम हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 45 में लोगों से कही।

इस कार्यक्रम के आयोजक दिनेश शर्मा और संयोजक श्रीमती मेघना श्रीवास्तव थीं। इस अवसर पर करीब 500 जरूरतमंद लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस मौके पर दिनेश शर्मा और मेघना श्रीवास्तन ने कहा कि माता पिता ने हमेशा उन्हें यह संस्कार दिए कि गरीबों की हरसंभव मदद करनी चाहिए ताकि उन्हें किसी चीज की कमी महसूस ना हो और वे जीवन से हार ना मान सकें। इसी कड़ी में वे पिछले कई वर्षो से गरीबों व बेसहारा लोगों को कम्बल व गर्म कपड़े इत्यादि वितरित करते आ रहे है ताकि ठड़ के कारण कोई बीमार या मृत्यु को प्राप्त ना हो सके। उन्होनें कहा कि गरीबों की मदद करने वाले व्यक्ति को भगवान भी अपने चरणों में आश्रय देकर उसके जीवन को सफल बनाता है।

कार्यक्रम में डॉ. प्रतुल प्रियदर्शी, राकेश जैन, पंकज सक्सेना, दिनेश शर्मा, लोकेश शर्मा, प्रमोद वर्मा, शाखा सचिव प्रणव वर्मा, विनोद श्रीवास्तव और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन में पंकज सक्सेना, दिनेश शर्मा, श्रीमती अनुभा रेड्डी गुप्ता और रमेश गोयल जी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *