Positive News- सकारात्मक खबरहरियाणा-NCR

गांव जवा में हर्ष मेमोरियल फार्मेसी कॉलेज का विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने किया उद्घाटन

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / बल्लभगढ़ के गांव जवा में हर्ष मेमोरियल फार्मेसी कॉलेज के उद्घाटन अवसर पर  पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक बल्लभगढ़ पं. मूलचंद शर्मा ने कहा की शिक्षा के साथ साथ बच्चो को संस्कारी और गुणवान बनाने का काम करे शिक्षण संस्थान । उन्होंने कहा कि इलाके के जाने माने स्वर्गीय श्री लेखराम वैद्य के परिवार ने इलाके में शिक्षा जगत में बेहतर कार्य किया है ,शिक्षा के बिना समाज तरक्की नहीं कर सकता है ।

उन्होंने बताया कि डॉo रामप्रकाश वशिष्ठ ने दुर्घटना में स्वर्गवासी पुत्र हर्ष के नाम पर फार्मेसी कालेज का नामकरण किया गया है । विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा की इस परिवार के द्वारा बी ऐड कालेज,स्कूल और अब एक और कालेज का निर्माण कर इलाके को शिक्षा देने का काम किया है जो बहुत ही सराहनीय है ।

इस मौके पर ईश्री वशिष्ठ,प्रताप वशिष्ठ,सुरेंद्र बबली,बृजमोहन बातिश,अमरसिंह,शिवकुमार,जेपी मास्टर,चन्द्रसेन,सहित इलाके की सरदारी मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *