General news - सामान्य खबरहरियाणा-NCR

मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाए जाने पर डॉ. राज नेहरू का भव्य स्वागत किया

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे /  श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ओएसडी बनाए जाने पर अभिनंदन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने उन्हें सम्मानित किया और शिक्षकों तथा अधिकारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। 

इस अवसर पर कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को बुलंदियों पर ले जाना सबसे बड़ा लक्ष्य है। देश के पहले राजकीय कौशल विश्वविद्यालय  को राष्ट्रीय स्तर पर कौशल शिक्षा का आदर्श बनाए रखना है। इसके लिए मैं हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए उपलब्ध रहूंगा। डॉ. राज नेहरू ने कहा कि राष्ट्रीय फलक पर विश्वविद्यालय की ख्याति और कैसे बढ़ाई जाए, इस दिशा में सबको मिल कर काम करना है। विश्वविद्यालय को जब और जिस रूप में आवश्यकता पड़े, सभी अपनी सार्थक भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें। 

कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कुलपति डॉ. राज नेहरू के नेतृत्व में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने देश-दुनिया में विशिष्ट पहचान बनाई है। कुलपति के रूप में उनके नेतृत्व ने विश्वविद्यालय को बड़े स्तर पर ख्याति दिलाई है। उनके मार्ग दर्शन में ही श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय वैश्विक परिदृश्य में और आगे बढ़ेगा। 

विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुलपति डॉ. राज नेहरू को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाए जाने पर उनका भव्य अभिनंदन किया। उनकी नेतृत्व गुणवत्ता की सभी ने मुक्तकंठ प्रशंसा की। 

इस अवसर पर प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर ए के वातल, प्रोफेसर ऋषिपाल, प्रोफेसर कुलवंत सिंह, प्रोफेसर ऊषा बत्रा, उप कुलसचिव डॉ. ललित कुमार शर्मा, उप कुलसचिव चंचल भारद्वाज, उप कुलसचिव अंजू मलिक, संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता, सहायक कुल सचिव विनय सैनी, सोमवीर श्योराण, ओएसडी संजीव तायल, निदेशक डॉ. मनी कंवर सिंह, डॉ. संजय सिंह राठौर, डॉ. सविता शर्मा, डॉ. समर्थ सिंह, डॉ. पिंकी शर्मा, डॉ. प्रीति, डॉ. नकुल, विधि अधिकारी केशव शर्मा, एसडीओ नरेश संधू, निजी सहायक अनिल जांगड़ा और सहायक उप निदेशक निशान सिंह सहित काफी संख्या में अधिकारी, शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *