विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में नई उड़ान संस्था और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “हौसलों की उड़ान” मैराथन का आयोजन
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में नई उड़ान संस्था और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज सफल सांकेतिक मैराथन का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेक्टर 12 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। मैराथन में 750 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें लगभग 400 दिव्यांग और 350 सामान्य लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पहुंचे । मंत्री विपुल गोयल ने मैराथन प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री विपुल गोयल ने आयोजकों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और कहा कि, वह सरकारी तौर पर कई तरह की योजनाओं पर दिव्यागजनों के लिए काम कर रहे हैं, ताकि इनको भी मुख्यधारा से जोड़ सकें, उन्होंने कहा कि, रोटरी क्लब हमेशा से ही समाज उत्थान के लिए काम करती है, और आज ‘हौसलों की उड़ान’ कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब ने अतुलनीय सहयोग किया है।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. एमपी सिंह एवं एनसीआर इंफोटेनमेंट एसोसिएशन की अध्यक्ष एकता रमन ने किया । वहीं नई उड़ान के अध्यक्ष रहीश, सचिव असलम, कोषाध्यक्ष विक्रम नाथ की मेहनत आज रंग लाई, मैराथन बहुत ही व्यवस्थित तरीके से आयोजित की गई । अध्यक्ष रहीश ने बताया कि, आज की मैराथन में शहर के साथ-साथ हरियाणा के कई हिस्सों से दिव्यागजनों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि, दिव्यांगों को सहानुभूति नहीं, बल्कि समाज के साथ की जरूरत है। दिव्यांगों में प्रतिभा और हौसला होता है और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए समाज, सरकार, कॉर्पोरेट, और मीडिया को मिलकर काम करना चाहिए।
मैराथन में कार्यक्रम संरक्षक हरियाणा सीएम के समन्वयक मुकेश वशिष्ठ, रोटरी क्लब से गवर्नर महेश त्रिखा, पैरालिंपिक एथलीट कंचन लखनी, पूर्व दिव्यांग आयोग के कमिश्नर राजकुमार मक्कड़, देश की पहली ब्लाइंड रनर पैरा एथलीट किरण कनौजिया, रेड क्रॉस सचिव बिजेंद्र सोरोत, सह सचिव पुरुषोत्तम सैनी, मॉर्निंग हेल्थ क्लब के प्रेजिडेंट जितेंद्र चौधरी, इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट पूजा जैन, अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाडी लतिका ठाकुर, मदर टेरेसा की प्रेसिडेंट निशा गुप्ता, मिशन जागृति के संस्थापक परवेश मलिक, महिला विंग से प्रभा सोलंकी, विपुल शर्मा, ट्रैफिक ताऊ और बाइक राइडर्स ग्रुप से काफ़िरा ग्रुप ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अकॉर्ड हॉस्पिटल से डॉक्टर युवराज , वूमेन फिजिक्स पर्सनल ट्रेनर मिसिखा सिंह और मोनी सिंह , ईगल स्पेशली एबल्ड राइडर ग्रुप से आमिर सिद्दीकी, मिस्टर विकास गिल, केएल मेहता कॉलेज से प्राचार्य नीरू गुप्ता और उनकी एन एस एस की टीम। पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद की एन एस एस टीम और एन सी सी टिम आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।