पेनसिकलाट में डीएवी शताब्दी के छात्रों का नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में 19 -20 नवंबर को आयोजित अंतर महाविद्यालय पेनसिकलाट 2024-25 में डीएवी शताब्दी की पुरुष टीम ने प्रतियोगिता की ओवरऑल विजेता रनरअप ट्रॉफी को अपने नाम किया |
इसके साथ ही मनप्रीत सिंह, आदित्य व विशाल फागना का चयन आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट्स में भी चयन हो गया है | महाविद्यालय की छात्र मनप्रीत सिंह (63 किलो), आदित्य (68 किलो) व विशाल फागना (95 किलो) ने पेनसिकलाट प्रतियोगिता में गोल्ड जीता | इसके अलावा तनिष्क (58 किलो) में सिल्वर व सुशांत (70 किलो) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता | महाविद्यालय पहुँचने पर सभी खिलाडियों का जोरदार स्वागत किया गया |
महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. अर्चना भाटिया ने सभी विजेताओं को बधाई दी | प्राचार्या ने खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र दुग्गल को भी इस सफलता के लिए बधाई दी जिनके प्रशिक्षण में छात्रों को यह कामयाबी मिली। डॉ. नरेन्द्र दुग्गल ने भी नेशनल के लिए चयनित छात्रों की तारीफ की और इसके लिए बेहतर तयारी के लिए प्रेरित किया | |