Sports-खेलहरियाणा-NCR

महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने गुलिया अकादमी को फाइनल मैच में 5 विकेट से हराया, मैन ऑफ द मैच अंशुल नागर

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / क्रिकगियर कप 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर 13, डे- नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 फाइनल मैच रविंदर फागना भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया I यह मैच गुलिया क्रिकेट अकादमी और महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने गुलिया क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और गुलिया क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया।

गुलिया क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 212 रन का लक्ष्य  दिया । गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यश वर्धन राठी ने 79 गेंदों पर 10 चौको की मदद से 78 रन अक्षत वर्मा ने 31 गेंदों पर 2 चौको की मदद से 25 रन  बनाए। महारानी किशोरी मेमोरियल  क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिव्याम ने 8 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट मोहित और निर्भय सिंह ने 2/2 विकेट विनित बघेल ने 8 ओवर में 1 मैडेन 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने 36 ओवर  में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर जीत हासिल की। महारानी किशोरी मेमोरियल  क्रिकेट अकादमी की ओर से अंशुल नागर ने 28 गेंदों पर 5 चौको और 5 छक्को की मदद से  64 रन यश जांगिड़ ने 74 गेंदों पर 6 चौको की मदद से 47 रन अगस्त्या सूद ने 42 गेंदों पर 6 चौको की मदद से 38 रन बनाए।  गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु यादव और मयंक ने 2/2 विकेट यश्वर्धन राठी ने 8 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।  इस मैच का मैन ऑफ द मैच अंशुल नागर व फाइटर ऑफ द मैच व यशवर्धन राठी को घोषित किया गया।

बेस्ट बैटमैन: अंशुल नागर , बेस्ट बॉलर: दिव्याम , बेस्ट फील्डर: केशव एवं मैन ऑफ़ द सीरीज: अंशुल नागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *