सामुदायिक मीडिया ने बदला सामाजिक परिदृश्य: प्रो. सुरेश वर्मा
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वार प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रो. सुरेश वर्मा ने छात्राओं को मीडिया बदलते स्वरूप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । उन्होंने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद वर्तमान दौर कम्युनिटी मीडिया ( सामुदायिक मीडिया ) का है । उन्होंने कहा कि अब श्रोता ही कंटेंट जेनरेटर की भूमिका अदा कर रहे हैं, जिससे पूरे समाज का परिदृश्य बदल रहा है ।
प्राचार्या डा. सुनिधि ने छात्राओं को मीडिया के बदलते स्वरूप अनुसार स्वयं को बदलने की बात कही । उन्होंने कहा कि मीडिया में रोजगार के साथ समाज सेवा का भाव भी जरूरी है। जिसके लिए नैतिकता परक पत्रकारिता की आवश्यकता है । विभागाध्यक्षा शालिनी खुराना ने मुख्य वक्ता का आभार प्रकट किया तथा विभाग की वार्षिक गतिविधियों से अवगत कराया । इस मौके पर डा. रचना सैनी, सविता नागर एवं सुरेश कुमार मौजूद रहे ।