Religion-धर्महरियाणा-NCR

गुरु गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर लोगाें ने गुरुद्वारों में जाकर माथा टेका और निकला नगर कीर्तन

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / जिले में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सिख समुदाय के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव मनाया गया। इस दौरान लोगाें गुरुद्वारों में जाकर माथा टेका और समाज व देश की सुख समृद्धि की कामना की। इसके अलावा एनआईटी एक स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा नगर कीर्तन निकाला गया। यह सुबह 10 बजे शुरू हुआ । बाटा रोड , नीलम चौक, एनआईटी पांच मार्केट, एनआईटी चार-पांच चौक ,चिमनी बाई धर्मशाला, एनआईटी तीन, एनआईटी दो से होते हुए देर रात गुरुद्वारा सिंह सभा में संपन्न हुआ। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों , युवक और युवतियों ने गतका शानदार प्रदर्शन किया । इसके अलावा कई जगहों पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया।

सेक्टर-29 गुरुद्वारा श्री सिंह सभा गुरुपर्व पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें दधिचि देहदान समिति ने सहयोग किया। शिविर में सत्यवीर दहिया, राजीव गोयल, पीसी गुप्ता, विकास भाटिया, अर्चना गोयल, नीलम वर्मा, सुबोध नागपाल ने अपनी सेवाएं दी। गुरु गुरुपर्व होने की वजह से आज गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए। शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं राज्यमंत्री राजेश नागर ने भी उपस्थित दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *