फरीदाबाद मॉडल स्कूल सेक्टर-31 ने गुरुपर्व मनाया
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / गुरु नानक जयंती के अवसर पर, फरीदाबाद मॉडल स्कूल सेक्टर-31 के किडीज विंग ने गुरुद्वारा सिंह साहिब, सेक्टर-15, फरीदाबाद का दौरा किया। गुरुद्वारे के ग्रंथी ने गुरु नानक देव जी के जीवन का महत्व समझाया और बच्चों को उनकी शिक्षाओं और मूल्यों से अवगत कराया। उन्होंने गुरु नानक देव जी के शांति, एकता, भाईचारा और करुणा के संदेश पर प्रकाश डाला। बच्चों ने शबद कीर्तन किया – ‘‘एक ओंकार, सतनाम‘‘। बाद में बच्चों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।