उपायुक्त जितेन्द्र यादव
Health- स्वास्थ्य

फरीदाबाद में वीरवार को कोविड-19 के 19 पॉजिटिव मामले सामने आए

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला में आज वीरवार को कोरोना वायरस के 19 मामले पॉजिटिव आए है। जबकि अच्छी बात यह है की 8 लोगों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। वहीं जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी 99.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव का कोई केस अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आइसोलेशन पर जिला में 89 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या भी 89 ही रह गई है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 258 टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 1563735 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 127174 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1435497 लोग नेगेटिव मिले। अब तक जिला में 867 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 8.13 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 99.35 प्रतिशत है। जिला में एक्टिव केस रेट 0.07 प्रतिशत । इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो स्वास्थ्य विभाग के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 और 8882916056 डायल करें। इसके अलावा, जिला प्रशासन के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 पर भी संपर्क कर सकते हैं। सरकार द्वारा जारी की गई ।

कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राम भक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में 1739417 लोगों को अब तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 1738522 हो गई है।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *