सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दीपों का पर्व
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / मंगलवार को सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली के पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना व स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रत सिंह ने माता लक्ष्मी एवं श्री गणेश जी की पूजा कर सभी अध्यापकों एवं छात्रों को दिवाली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बच्चों ने नृत्य द्वारा सभी का मन मोह लिया। सभी बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं का डेकोरेशन किया। डेकोरेशन में कक्षा छठी अ ने प्रथम स्थान और पांचवी अ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दिवाली के अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ -चढक़र हिस्सा लिया। इस उत्सव में प्री प्राइमरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड बनाए और विभिन्न डेकोरेशन के आइटम्स अपनी अध्यापिका की सहायता से बनाएं । कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों ने दीए और थाली सजाई एवं डेकोरेटिव हैंगिंग आइटम्स तोरण आदि बनाएं । कक्षा 9वी से 12वीं की छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन चार ग्रुप में किया गया। इस रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रता सिंह ने निभाई।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुप्रीम हाउस, द्वितीय स्थान विक्टर हाउस, तृतीय स्थान लीजेंड हाउस व चतुर्थ स्थान लीडर हाउस ने प्राप्त किया । स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रता सिंह ने बताया कि यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है। दिवाली केवल रोशनी का नहीं बल्कि आपसी प्रेम का त्यौहार भी है। अंत में उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख और समृद्धि की कामना की।