Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के तहत ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर सिस्टम  पर डिस्कॉम अधिकारियों के लिए आयोजित हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे /  भारत सरकार विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉरपोरेट कार्यालय  फरीदाबाद ने नोएडा स्थित पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में डिस्कॉम अधिकारियों के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के तहत ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर सिस्टम पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पीवीवीएनएल नोएडा जोन के मुख्य अभियंता हरीश बंसल, अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही आरईसी लिमिटेड के महाप्रबंधक डॉ. आर नफी और एनपीटीआई और पीवीवीएनएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर के दिशा निर्देश पर उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य छत पर सौर ऊर्जा का उपयोग करने में डिस्कॉम अधिकारियों की तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ाना है, जिससे देश के टिकाऊ और सस्ती बिजली के लक्ष्य में योगदान मिल सके।
बात दें कि इस प्रोग्राम के तहत एनपीटीआई देश भर में ज्ञान और कौशल के साथ 400 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा, जो बाद में देश भर के 25000 डिस्कॉम कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे। यह लक्ष्य मार्च 2027 तक हासिल किया जाएगा।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहले दिन पहला सत्र रूफटॉप सोलर फोटोवोल्टिक सेल का अवलोकन विषय पर आयोजित किया गया। जिसमें डिस्कॉम अधिकारियों को भारत में आरटीएस की क्षमता, राज्यवार ब्योरा, ग्रिड कनेक्टेड एसपीवीआरटी, क्षेत्र की आवश्यकता, दैनिक ऊर्जा उत्पादन गणना, आरटीएस के लाभ, आरटीएस उत्पादन को प्रभावित करने वाले कारक जैसे बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई । दूसरा सत्र आरटीएस सिस्टम डिजाइन पर आधारित था और तीसरे सत्र में ग्रिड कनेक्टिविटी और निरीक्षण प्रक्रिया के विषय पर प्रकाश डाला गया।
दूसरे दिन करीब 4 अलग अलग विषयों पर सत्र आयोजित हुए। सर्वप्रथम सुरक्षा मानक विषय के बारे में बताया गया। जिसमें अर्थिंग का महत्व, अर्थिंग मानक, अर्थिंग के प्रकार, एंटी आइलैंडिंग ग्रिड सुरक्षा, स्मार्ट मीटर और जनरेशन/यूटिलिटी मीटर के साथ कनेक्शन इत्यादि शामिल था। प्रशासनिक प्रक्रियाः जिसमें रूफ टॉप नीति, विनियमन, ग्राहक के लिए केंद्रीय वित्त सहायता (सीएफए)/सब्सिडी की गणना, डिस्कॉम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर, सुरक्षा प्रमाण पत्र और कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र की जांच, उपभोक्ता शिकायतें और निवारण इत्यादि।
नेट मीटरिंगः जिसमें नेट मीटर कनेक्शन आवेदन, कनेक्शन साइट निरीक्षण और सत्यापन रिपोर्ट, उपभोक्ता घोषणा प्रमाण पत्र जैसे बिंदुओं पर जानकारी सांझा की। निरीक्षण प्रक्रियाः में पीवी मॉड्यूल, संरचना, इन्वर्टर का निरीक्षण और परीक्षण शामिल था।
दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर पीवीवीएनएल नोएडा जोन के मुख्य अभियंता हरीश बंसल और अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार के साथ – साथ एनपीटीआई के उप निदेशक दीपक कुमार शर्मा और कार्यक्रम समन्वयक एनपीटीआई में विशेषज्ञ श्रीकांत जनजनम साहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *