भारत विकास परिषद की ओर से केएल मेहता दयानंद स्कूल से. 7 में लगाया गया “एनीमिया मुक्त भारत” अभियान के तहत शिविर
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / केएल मेहता दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 7 में भारत विकास परिषद की ओर से एनीमिया मुक्त भारत शिविर लगाया गया । शिविर के अंतर्गत हर महीने सैनिटरी नैपकिन और गुड़ चना का वितरण किया जाता है ।
बुधवार,सुबह 9 बजे केएल मेहता दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 7 में सैनिटरी नैपकिन एवं गुड़ और चना वितरित किया गया । रोटरी ब्लड बैंक,सेक्टर-9 के सहयोग से स्वास्थ्य जाँच शिविर के अंतर्गत 95 बच्चो की हेमोग्लोबिन, शुगर एवं रक्तचाप की टेस्टिंग की गयीं , एवं कम हेमोग्लोबिन वाले बच्चो को दवाई एवं डाईट के बारे में बताया गया। बाल संस्कार शिविर संयोजक रजनी अग्रवाल जी द्वारा बच्चो को वेस्ट मेटेरियल से तरह तरह के सजावट के सामान बनाने के गुर सिखाये गए। शाखा द्वारा स्कूल में एक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगाई गयी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मातृशक्ति का विशेष योगदान रहा। विनीता गुप्ता, अनिल गर्ग,संजीव शर्मा, किरण शर्मा, सीमा मंगला, वंदना दुआ,रजनी अग्रवाल, गीता बख्सी, उषा शर्मा, शंकुतला जी, ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।विनीता गुप्ता जी,विनोद गर्ग जी एवं टीकम राजपुरोहित जी का वित्तीय सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।