स्वयं सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें: उपायुक्त जितेन्द्र यादव
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
उपायुक्त जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में अरावली गोल्फ क्लब में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डॉ. गजराज, डॉ. सुशीला, डॉ. नरिन्दर कौर, डॉ. शीलभगत सहित अन्य डॉक्टर और कार्यशाला से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिस विभाग के अधिकारी को जो भी दायित्व मिले उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा जारी जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव में इस कार्य को पूरा करवाना सुनिश्चित करें और अपने अपने विभागों में इसके लिए एक नोडल अधिकारी को भी नियुक्त करें।
डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला में डेगूं, वायरल और मलेरिया बुखार के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना जरूरी है। नियमों की पालना करके स्वयं को सुरक्षित रख अन्य लोगों को सुरक्षित रखने में भागीदारी सुनिश्चित करें।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला में आईडीएसपी लैब, ब्लड बैंक और मॉलिक्यूलर लैब में तीन एलिसा रीडर काम कर रहे हैं। जिला में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा नमूने लिए जाते हैं।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि इस मौसम में मच्छरों से डेंगू, वायरल व मलेरिया जैसी अनेकों बिमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। यद्यपि जिला में स्वास्थ्य विभाग आमजन के स्वास्थ्य के लिए गंभीरता से इसके बचाव के लिए प्रयासरत है, फिर भी नागरिकों को इन बिमारियों से बचने के लिए सचेत एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है और ज्यादातर लोग मलेरिया, वायरल बुखार के शिकार हो जाते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त जितेंद्र यादव ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। सभी गड्ढों को मिट्टी से भर दें और रुकी हुई नालियों को साफ रखें। यदि आपके घर में या आसपास पानी जमा होने से रोकना संभव नहीं है, तो उसमें पेट्रोल या कैरोसिन ऑयल डालें। सभी रूम कूलरों, फूलदानों का सारा पानी हफ्ते में एक बार और पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज पूरी तरह से खाली करें और उन्हें सुखाएं और फिर भरें, घर में टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें, अगर रखें तो उसे उल्टा करके रखें।
उन्होंने कहा कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें। अपने घरों में सप्ताह में एक बार मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव अवश्य करें। रुके हुए पानी पर काले तेल का छिड़काव सुनिश्चित करें, अपने अधिकार क्षेत्र में बारिश के पानी की समय पर निकासी सुनिश्चित करें। कचरा, कबाड़ और पॉलीथिन बैग का उचित निपटान करें। उन क्षेत्रों में फॉगिंग करना जहां मच्छरों का घनत्व अधिक होता है। प्रत्येक वार्ड के लिए कम से कम एक फॉगिंग मशीन खरीदी जाए। वार्ड पार्षदों के माध्यम से आईईसी गतिविधियां।
एचएसवीपी अपने अधिकार क्षेत्र में एमसीएफ के समान ही बारिश के पानी की उचित निकासी, कचरे का उचित निपटान, जंक सामग्री और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रकोप की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए। भवन उपनियमों का कड़ाई से क्रियान्वयन करें।
पंचायत एवं विकास विभाग पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में वही गतिविधियां सुनिश्चित करना जो स्वच्छता/स्वच्छता अभियान, मनरेगा योजना के तहत अवांछित गड्ढों, तालाबों और गड्ढों को भरना, आईआरएस गतिविधियों में मदद करना, पंचायत सदस्यों के माध्यम से आईईसी गतिविधियों और खरीद का आश्वासन देना है। प्रत्येक गांव के लिए कम से कम एक फॉगिंग मशीन और बरसात के मौसम में उसका उचित उपयोग करना सुनिश्चित करें।
डीसी जितेन्द्र यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि डब्ल्यूसीडी विभाग स्वच्छता और स्वच्छता के बारे में ग्रामीणों को शिक्षित करने, पानी के कंटेनरों की जांच करने, बुखार जन सर्वेक्षण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद करने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com