Health- स्वास्थ्यहरियाणा-NCR

सभी 70 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स के केन्द्रीय सरकार के कैशलेस मेडिकल कार्ड डाउनलोड कर बनाए गए नए कार्ड 

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / हरियाणा स्टेट पेंशनरज  समाज फरीदाबाद ( रजिस्ट्रेशन नम्बर   1020) सम्बन्धित  आल इंडिया पैनशनरज  फेडरेशन  की मीटिंग 23-10-2024  को  सेक्टर 19 फरीदाबाद में हुई । इसमें सभी पैनशनरज के 70 साल से ज्यादा आयू वाले  पैनशनरज  के केन्द्रीय  सरकार  के  कैशलेस मेडिकल कार्ड डाउनलोड कर के नए कार्ड  बनाए गए। हरियाणा स्टेट पैनशनरज समाज  फरीदाबाद के चुनाव  में  सर्व सम्मति  से  श्री एस एस बांगा को तीसरी बार अगले 3  साल के लिए  प्रधान  चुना गया और नई  कार्यकारिणी के गठन का अधिकार  दिया गया है । हरियाणा स्टेट पेंशनरज समाज फरीदाबाद का आय व्यय  का बयोरा श्री एस एस  बांगा प्रधान  दवारा रखा गया जो सर्वसम्मति  से पास कर दिया गया है ।

 इस मीटिंग में बताया गया कि 22-10-2024 को श्री एस एस बांगा प्रधान व अन्य पैनशनरज नेताओं   ने पैनशनरज  की मांगों का मांग पत्र श्री विपुल गोयल  मंत्री हरियाणा सरकार  को फरीदाबाद में दिया गया है । मंत्री जी ने आश्वासन  दिया है कि यह मांग पत्र मुख्य  मंत्री जी को मांगें मानने के लिए  भेज दिया जाएगा ।  श्री एस एस बांगा प्रधान  ने श्री विपुल  गोयल  मंत्री जी को हरियाणा पैनशनरज  समाज फरीदाबाद  की ओर  से उन को सम्मानित  करने के लिए  समय मांगा गया   जिस पर मंत्री जी ने दीवाली  के बाद  समय तय करने के लिए  कहा । श्री एस एस बांगा प्रधान व अन्य  पैनशनरज नेताओँ   ने श्री विपुल गोयल  मंत्री जी को मंत्री बनने व दीवाली की हरियाणा के 3  लाख पेंशनर्स व 3 लाख   कर्मचारियों  की  तरफ  से शुभ कामनाएं  व   बधाई दी है ।  

   एस एस बांगा प्रधान  हरियाणा पैनशनरज समाज फरीदाबाद  ने कहा कि  हरियाणा सरकार के पैनशनरज   की  मुखिया मांगे हैं —

कैशलेस मेडिकल लागू किया जाए, मेडिकल भत्ता 1000 रू से 3000 रू  किया जाए

पेंशनर की आयु 65 साल होने पर 5% पेंशन में बढ़ोतरी की जाए 70 साल पर  10% पेंशन की बढ़ोतरी की जाए  75  साल पर  15% की पेंशन में बढ़ोतरी की जाए  80 साल  पर 20% सरकार  करती ही है ।   ऐसी बढ़ोतरी पंजाब सरकार और  अन्य सरकारें  कर रही हैं । करोना  समय का 18 महीने का रोका हुआ   डी ए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश  अनुसार 6% ब्याज से दिया जाए । 

काॅम्यूटेशन की अवधि 15 साल से  कोर्ट के आदेश अनुसार 10  साल 8 , महीने  की जाए । पंजाब  व हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ  ने कमयूटेशन के   10 साल 8 महीने का सटे कर रखा है । हरियाणा सरकार  से हम अपील करते हैं कि सब पेंशनरज का कमयूटेशन  का  ज्यादा  पैसा काटा हुआ व्याज  सहित  वापिस किया जाए  ।

      इन मांगों के लिए हरियाणा स्टेट पेंशन समाज 3 साल से आंदोलन कर रहा है और सभी विधायकों को सभी सांसदों को सभी जिला डी सी  व कमीशनर   अधिकारियों को सभी मंत्रियों को मुख्य मंत्री हरियाणा को प्रधानमंत्री भारत सरकार को कई बार धरना प्रदर्शन करके   व भूख हड़ताल करके   विज्ञापन दे चुके  हैं   परंतु आज तक किसी ने सुनाई नहीं करी और ना ही बातचीत के लिए  बुलाया है । हम हरियाणा सरकार को फिर अपील करते हैं पेंशनर्स की मांगों को जल्दी मान लिया जाए  और बातचीत के लिए  हमारे प्रतिनिधि  मंडल  को जल्दी  बुलाया जाए  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *