Religion-धर्महरियाणा-NCR

आरडब्लूए साऊथ ईस्ट ब्लॉक सेक्टर-9 ने शानदार तरीके से मनाया  दशहरा

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन साऊथ ईस्ट ब्लॉक सेक्टर-9 ने दशहरा शानदार तरीके से मनाया। इस मौके पर प्रधान जितेन्द्र अधाना,महासचिव अरूण चंदीला,उपप्रधान हरेन्द्र चंदीला और रविन्द्र राठौर,कोषाध्यक्ष विकास यादव, पुरूषेतम सैनी रैडक्रकास अस्स्अिैट सैकेटरी,वरिष्ठ भाजपा नेता बलजीज चौधरी,बीसी उपरेती,जेडी देवगन,सचिन आहूजा,रवि चतुवैदी उपस्थित थे।

इस अवसर पर जितेन्द्र अधाना और उनकी टीम ने जैसे रावण के आर्कषक पुतलो का आग लगाई चारो और जय श्री राम,जय श्री राम के जोरदार नारे लगने लगे और बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रावण दहन के सफल आयोजन के लिए जितेन्द्र अधाना ने अपनी टीम और खासकर लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया जिन्होनें अनुशासन का परिचय देते हुए एक भी व्यक्ति को कोई असुविधा नहीं होने दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *