पत्रकारिता के छात्रों ने जानी अखबार प्रकाशन की बारीकियां
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के जन संचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने नवभारत टाइम्स ,फरीदाबाद के ब्यूरो ऑफिस का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने अखबार प्रकाशन से जुड़े पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं को जाना। नवभारत टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार सुनील गौर और गौरी शर्मा ने छात्रों को पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। फोटो जर्नेलिस्ट विजय ने छात्रों को फोटोग्राफी के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. अर्चना भाटिया ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के अध्यापन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। इस भ्रमण का आयोजन बीएजेएमसी विभागाध्यक्ष रचना कसाना ने किया। उन्होंने कहा कि यह भ्रमण छात्रों के लिए एक अद्भुत अनुभव रहा जिससे उन्हें अखबार प्रकाशन के आयामों को समझने का मौका मिला | पंद्रह छात्रों ने इस भ्रमण का लुत्फ़ उठाया और कहा कि इस शैक्षणिक भ्रमण ने हमें पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर को बनाने के लिए प्रेरित किया।