बडखल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए धनेश अदलक्खा को जिताएं : दीप मनी
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / बडखल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा ने बीती रात एनआईटी दो नंबर स्थित लखानी धर्मशाला से विशाल पदयात्रा निकालकर लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। पदयात्रा लखानी धर्मशाला से आरंभ होकर दो नंबर जे ब्लाक, एच ब्लाक, के ब्लाक, एल ब्लाक, एन ब्लाक होते हुए एम ब्लाक पर सम्पन्न हुई। पदयात्रा के दौरान जगह-जगह लोग भारी संख्या में इसमें जुड़ते गए और जगह-जगह धनेश अदलक्खा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा के समापन स्थल एम ब्लाक में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
इस जनसभा में प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर दीप मनी ने ‘डॉप-शॉप’ गाना गाया तो उपस्थित लोग मंत्रमुगध होकर खूब झूमे। इस मौके पर पंजाबी गायक दीप मनी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा एक नेक दिल इंसान है और इनमें जनसेवा की भावना कूट-कूट कर भरी है। उन्होंने कहा कि जब वह धनेश भाई मुझे बुलाते है, तब-तब वह उनके प्रचार के लिए आए है और आज जब वह विधानसभा का चुनाव लड़ रहे है तो वह लोगों से यही अपील करते है कि धनेश अदलक्खा जी को विधायक चुनो, यह आपकी सभी समस्याओं का समाधान कराएंगे।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा ने कहा कि यह चुनाव बडखल क्षेत्र के विकास का भविष्य तय करेगा, पिछले दस सालों से भाजपा सरकार ने जो वहां विकास का सिलसिला शुरू किया है, जनता उसे आगे भी जारी रखना चाहती है और जिस प्रकार से उन्हें छत्तीस बिरादरी का समर्थन मिल रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि जनता बडखल में फिर से कमल खिलाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक-एक वोट मुझे तो मजबूत करेगा ही साथ ही साथ हरियाणा में मजबूत भाजपा सरकार बनाने मेें अपनी भागेदारी निभाएगा। जब हरियाणा में भाजपा की मजबूत सरकार होगी, तो बडखल का सर्वांगीण विकास करवाया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह कांग्रेसियों के झूठे प्रलोभनों में न आए और विकास के साथ जाते हुए भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर हरियाणा को सशक्त बनाने का काम करे। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, निवर्तमान महापौर सुमन बाला, पूर्व पार्षद जसवंत सिंह, मनोज नासवा, अमित आहुजा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।