क्षेत्र का विकास और युवाओं को रोजगार दिलाना रहेगी मेरी प्राथमिकता : दीपक डागर
फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक डागर ने कहा है कि वह छत्तीस बिरादरी के आर्शीवाद से चुनावी समर में उतरे है और उन्हें विश्वास है कि छत्तीस बिरादरी की समस्त जनता उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेगी। उन्होंने कहा कि आपने तीन-तीन विधायक यहां से चुने है, तीनों के काम आप देख चुके है, किसी ने क्षेत्र का विकास नहीं किया।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर जनता ने आर्शीवाद दिया तो पृथला क्षेत्र का विकास करवाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। श्री डागर अपने चुनावी अभियान के तहत गांव पृथला में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में गांव के मौजिज सरदारी ने दीपक डागर का सम्मान रुपी पगड़ी बांध व फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद दिया। डागर ने कहा कि छत्तीस बिरादरी ने जो सम्मान रुपी पगड़ी उनके सिर पर बांधी है, उसका ऋण तो कभी उतार नहीं सकते, लेकिन अगर समाज ने उन्हें विजयी बनाया तो वह अन्य विधायकों से कहीं ज्यादा क्षेत्र की सेवा करेंगे।
उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी क्षेत्र में सडक़ें, पीने के पानी, बिजली, साफ-सफाई आदि कार्य युद्धस्तर पर किए जाए वहीं पृथला क्षेत्र में 40 हजार फैक्टियां है, उनमें क्षेत्र के दस हजार युवाओं को रोजगार दिलवाएंगे, जिससे हर समाज उन्नत होगा और खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सोच एक ही है हमारा पृथला क्षेत्र सम्पन्न और विकास के मामले में अव्वल क्षेत्र बने। सभा में लोगों ने दोनों हाथ उठाकर दीपक डागर का समर्थन किया और उन्हें आश्वासन दिया कि पांच अक्टूबर को उनके चुनाव चिन्ह ‘बैट’ का बटन दबाकर वह उन्हें विजयी बनाने का काम करेंगे।