Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

उल्लास के अंतर्गत साक्षर बनाने का आह्वान

फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेड क्रॉस ने उल्लास – नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने साक्षर बनने व बनाने की शपथ ली।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के अंग्रेजी प्राध्यापक जितेंद्र कुमार गोगिया ने उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया और सभी शिक्षार्थियों को यह शपथ दिलाई कि वे शिक्षा की ओर अपना पहला कदम बढ़ाकर पूर्ण साक्षर बनेंगे और स्वयं शिक्षित होने के बाद अपनी भागीदारी को समझते हुए अपने साथियों को भी साक्षर बनने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही उन्होंने उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़कर स्वयंसेवकों को भी प्रतिज्ञा दिलाई कि वे शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान करेंगे और कर्तव्य पूर्ण भाव से योगदान देंगे तथा शिक्षार्थियों को साक्षर बनाने में अपने पूर्ण ज्ञान और कौशल का प्रयोग करेंगे।

सराय ख्वाजा विद्यालय के प्राचार्य रविन्दर कुमार मनचन्दा सहित सभी अध्यापकों ने शिक्षा के प्रति जागरूक बनने का संदेश देते हुए सभी विद्यार्थियों, उनके पारिवारिक सदस्यों और मित्रजनों को भी इस अभियान से जुड़ कर साक्षर बनकर एक सफल नागरिक बनने के लिए वह देश के विकास में निरंतर अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा यह युग विज्ञान और तकनीक का युग है। हाई स्पीड इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल प्रौद्योगिकी के युग में प्रत्येक का साक्षर बनना देश की उन्नति के लिए नितांत ही आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना युवा नागरिकों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने और सेवा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी का दायित्व भी बढ़ गया है कि हम सभी निरक्षरों को भी साक्षर बनाएं। प्राचार्य मनचंदा और सभी प्राध्यापकों ने आह्वान किया कि हम सभी संकल्प लेते है कि अपने आस पड़ोस और निकटवर्ती स्थान पर जो भी साक्षर नहीं हैं सभी को साक्षर बनाएंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *