कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के पक्ष में लामबंद हुआ वाल्मीकि समाजवाल्मीकि समाज के मौजिज लोगों ने दिया विजयश्री का आर्शीवाद
फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला को अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान उस समय बड़ा राजनैतिक बल मिल गया, जब वाल्मीकि समाज ने बड़ी सभा करके उन्हें खुला समर्थन देते हुए उनके पक्ष में हुंकार भरते हुए उन्हें विजयी बनाने का आह्वान किया। वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष मदन जी, ओमप्रकाश दरोगा, डिप्टी मेहरचंद, पूर्व पार्षद राजेंद्र चपराना, रामकृपाल प्रधान इत्यादि ने श्री सिंगला का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए कहा कि उनके समाज का एक-एक वोट उनके पक्ष में जाएगा और कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगा।
वाल्मीकि समाज द्वारा दिए गए मान-सम्मान से उत्साहित लखन सिंगला ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव दलित, वाल्मीकि, मुस्लिम, व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर सहित सर्व समाज का सम्मान किया है, कांग्रेस के दस सालों के कार्यकाल में अनेकों गरीब, दलित व पिछड़ों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए गए, लेकिन भाजपा सरकार ने गरीबों, दलितों और पिछड़ों को उजाडऩे का काम किया है।
श्री सिंगला ने लोगों को विश्वास दिलाया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और उसके बाद सर्वसमाज के उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने भाजपा प्रत्याशी पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि 2014 से 2019 तक हरियाणा सरकार में भारी भरकम मंत्री रहने के बावजूद उन्होंने क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया, किसी युवा को रोजगार नहीं दिया, किसी के सुख-दुख में शामिल नहीं हुए, अगर विकास किया होता तो 2019 में उसकी टिकट नहीं कटती। अब फिर वह झूठे विकास के राग अलाप रहे है और कहते है कि रूके हुए विकास कार्य शुरू करवाएंगे, जबकि सच्चाई तो यह है कि कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं तो चालू क्या होगा।
श्री सिंगला ने क्षेत्र की जनता को चेताते हुए कहा कि ऐसे झूठे लोगों के सब्जबागों में कतई न आए और विकास के साथ जाते हुए कांग्रेस को समर्थन दे और हरियाणा में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनाने का काम करे।