Politics - राजनीतीहरियाणा-NCR

कांग्रेस जिताओ तिगांव में भाईचारा बढाने व विकास की जिम्मेदारी मेरी: रोहित नागर

फरीदाबाद जनतंत्र टुडे /  तिगांव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने बुधवार को क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। आज उन्होंने अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत  तिगांव चौरासी के गांव नीमका से की जहां उनका पगडी पहनाकर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत कर उन्हें विजयी आर्शीवाद दिया।

इसके उपरांत उन्होंने मिर्जापुर, फरीदपुर, बदरौला, प्रहलादपुर सहित एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया। वहीं सांय को जहां जगह-जगह उनका  कई जगह डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों से आर्शीवाद भी लिया। इस दौरान उनके समर्थन में जगह-जगह भारी संख्या में मौजूद लोगों ने एकजुट हो अपने समर्थन का ऐलान किया।
मिर्जापुर एवं नीमका गांव में आयोजित सभाओं में लोगों से मिल अपार समर्थन से गदगद कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने लोगों को भावनात्मक जोडते हुए कहा कि आप सभी अपने लोगों से मिलना मेरे लिए गर्व और सम्मान का क्षण है, जिस तरह से आप सभी ने मुझे दिल से अपनाया, जो स्नेह और प्रेम आपने मुझपर बरसाया, वह शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है। आपकी आंखों में जो विश्वास और समर्थन की चमक मैंने देखी, उसने मुझे न केवल गहराई से छुआ, बल्कि मेरी जिम्मेदारी को और भी बढ़ा दिया है और आप सभी का यह अटूट स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है और इसने मुझे यह यकीन दिलाया है कि तिगांव क्षेत्र के हर नागरिक के साथ खड़े होकर हम बदलाव की एक नई इबारत लिखेंगे।

उन्होंने कहा कि दिन-रोज तिगांव क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और लोगों का काफिला बढ़ता जा रहा है और वह युवा जोश पर विश्वास कर रहे हैं क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है, और कांग्रेस की सरकार बनते ही तिगांव विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व विकास में नंबर वन क्षेत्र बनाया जाएगा। क्योंकि पिछले दस वर्ष से यहां के लोग विकास व रोजगार के लिए तरस से गए हैं। सडकों का बुरा हाल और बढती मंहगाई व भ्रष्टाचार से लोगों का जीना दुर्भर कर दिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आप कांग्रेस पार्टी को जिताओ तिंगाव में भाईचारा बढाने व विकास की जिम्मेदारी मेरी होगी और हम सब मिलकर तिगांव को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *