Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, फरीदाबाद-1 ने किया चार दिवसीय हिंदी महोत्सव का आयोजन

फरीदाबाद जनतंत्र टुडे /  सेक्टर -89 फरीदाबाद में स्थित चैतन्य टेक्नो वि‌द्यालय ब्रांच -1 में हिंदी दिवस  के उपलक्ष पर हिंदी महोत्सव के रूप में चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या पिंकी झा, ए.जी.एम. अंशुल सक्सेना , सहायक ए.जी.एम शशांक सक्सेना व जोनल नेहा अरोड़ा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।

हिंदी विभाग की तरफ से  प्रार्थना में छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में पहले अकबर बीरबल का नाटक, डाल डाल पर गीत गायन, देश भक्ति गीत पर नृत्य, पहेलियां पूछी, हिंदी भाषा पर भाषण,मुहावरों में संवाद, दोहे , आदि कार्यक्रमों से हिंदी दिवस मनाया गया। विद्यालय में प्रतियोगिताएं करवाई गई।  प्री प्राइमरी से कक्षा नौवीं तक के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। गायन प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, अनुच्छेद प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता, जीभ मरोड़ प्रतियोगिता कविता प्रतियोगिता की गई। सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विजेता छात्रों को प्रथम ,द्वितीय, तृतीया श्रेणियों को प्रमाण पत्र दिए गए |

कार्यक्रम का समापन  प्रधानाचार्या जी व जोनल जी  ने भाषण देते हुए कहा कि आजादी मिलने के दो साल बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था। इस निर्णय के बाद हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा| विद्यालय की प्रधानाचार्या  पिंकी झा ने हिंदी दिवस की सभी को हार्दिक बधाई दी और बच्चों को अपने देश की भाषा हिंदी को अपने व्यवहार में भी लाने की प्रेरणा दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *