Sports-खेलहरियाणा-NCR

हांगकांग चीन में होने वाली ड्रैगन बोट एशियन चैंपियनशिप के लिए प्रत्यूष अग्रवाल का चयन हुआ

फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / ओल्ड फरीदाबाद निवासी प्रत्यूष अग्रवाल का हांगकांग चीन में होने वाली ड्रैगन बोट एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। पहली बार कोई खिलाड़ी नौकायन खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। उनके परिवार में खुशी की लहर है।

प्रत्यूष ने एशियन चैंपियनशिप के लिए जून में पतरातू झारखंड में हुए ट्रायल में हिस्सा लिया ,और शानदार प्रदर्शन करने पर एसोसिएशन ने चयन पत्र जारी किया है। ड्रैगन बोट एशियन चैंपियनशिप 11 से 12 अक्टूबर को होगी। प्रत्यूष की माता रुचि गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा अभी 13 वर्ष का है और यमुनानगर स्थित कैरियर डिफेंस स्कूल से आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। वहां यमुना नगर में हॉस्टल में रहकर नीरज शर्मा से नौकायान के गुर सीख रहा है।

————–

आठ महीने पहले शुरू किया है अभ्यास

प्रत्यूष की मां रुचि गुप्ता ने बताया कि नौकायन से पहले वह शौकिया तौर पर खेलों में हिस्सा लेता था। नौकायन को लेकर काफी गंभीर है, और प्रतिदिन चार से पांच घंटे अभ्यास करता है। उसने आठ महीने पहले की नौकायन का अभ्यास शुरू किया है। वह जिला व राज्य स्तर पर भी फरीदाबाद का गौरव बढ़ा चुका है। पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा।

—————

प्रतयूष की रूचि गुप्ता ने बताया कि वो खुद पेशे से वकील हैं । स्कूल व कॉलेज के दौरान खेल जगत मे उन्होंने भी विभिन्न खेल प्रीतियोगिताओ मे बेहतर प्रदर्शन कर समाज व राष्ट्र का नाम रोशन किया था। खेल जगत से मिली टीमवर्क, आत्म अनुशासन, सफल भविष्य जैसे गुणों को आत्मसात कर आज बरसों बाद भी बतौर अभिवावक अपने सपुत्र प्रत्युष को भी इन गुणों को विरासत मे देने का सफल प्रयास किया है। जिसके परिणाम स्वरूप आज प्रत्युष का उक्त अंतराष्ट्रीय नाव प्रतियोगिता की टीम मे पूरे प्रदेश से अकेले का चयन हुआ है। प्रत्युषअपने मामा मेजर दीप गुप्ता जो कि आर्मी में हैं, उनसे प्रेरित हुआ है , उन के सानिध्य में देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *