विधयक सुधीर सिंगला जी ने प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों को किया सम्मानित
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल समाज के बच्चों ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का परचम लहरा कर नाम कमाया है – उक्त कथन श्री वैश्य अग्रवाल समाज (रजि°) द्वारा वैश्य प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सुधीर सिंगला, विधायक गुरुग्राम ने कहे। उक्त जानकारी देते हुए समाज के महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि सुधीर सिंगला ने अग्रवाल समाज के चार्टर्ड अकाउंटेंट, एमबीबीएस, यूपीएससी जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व श्री वैश्य अग्रवाल समाज द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर अग्रसेन भवन में ध्वजारोहण किया गया। हर्षित, चेतन, मनीषा, शिवानी, अभिषेक एवं ट्विंकल गोयल को चार्टर्ड अकाउंटेंट, मुकेश, यशीता, खुशबू, मुदित एवं श्रुति जैन को एमबीबीएस, नम्रता अग्रवाल, को यूपीएससी तथा तन्मय गोयल, चिन्मय को स्पोर्ट्स में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष भगवान दास गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, एक्स इ एन संजय मंगला, नरेश मालवीया एवं हरिओम गोयल मौजूद थे। कार्यक्रम में कन्हैया गोयल, जयकिशन गर्ग, नरेश अग्रवाल, कैलाश चंद्र गर्ग, अशोक अग्रवाल, कन्हैयालाल गर्ग, अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, सचिव पंकज सिंगला, योगेश अग्रवाल, रमेश गर्ग, सुमित मंगला, राजेश गुप्ता, भाजपा नेता महेश गोयल, पूनम गोयल, राजरानी गोयल, वर्षा मित्तल, संगीता मित्तल, नेहा गोयल, सोनल अग्रवाल एवं समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।