लांयस क्लब इंटरेनेशनल स्वच्छ भारत मिशन के चेयरमैन नियुक्त हुए अनिल अरोड़ा
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
लांयस क्लब इंटरनेशन मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन पंकज बिजल्वाण ने पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल अरोड़ा को स्वच्छ भारत मिशन का चेयरमैन नियुक्त किया है और वह संपूर्ण मल्टीपल काउंसिल स्वच्छ भारत मिशन की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं और बधाई दी।
अनिल अरोड़ा ने इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जितेंद्र चौहान,काउन्सिल चैयरमैन लायन पंकज बिजलबान लायन टीपीएस खिल्ल्लन और लायन एन के गुप्ता सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह इस जिम्मेवारी को बखूबी निभायेगे और सभी 10 डिस्ट्रिक गवर्नर के साथ मीटिंग करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब करेंगे और जल्द ही पूरे मल्टीपल का दौरा करेंगे तथा सभी को साथ ले कर चलेंगे।