Faridabad - फरीदाबादSports-खेल

25 मीटर तो अभी बाकी है अब गोल्ड की बारी हैं मनु मैजिक जारी है : दीपेन्द्र हुड्डा

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक ही ओलंपिक संस्करण में 2 पदक जीतकर इतिहास रचने वाली देश की खिलाड़ी बेटी मनु भाकर के फरीदाबाद स्थित आवास पहुंचकर उनके माता-पिता व परिवार से मुलाकात की और मनु भाकर की इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस दौरान मनु भाकर की माताजी ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की उनसे वीडियो कॉल के जरिए बात करवाई।

दीपेन्द्र हुड्डा ने उन्हें आज की उपलब्धि के लिए बधाई और आगामी इंवेंट में स्वर्णिम जीत के लिए शुभकामनाएं दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 25 मीटर तो अभी बाकी हैज् अब गोल्ड की बारी हैंज् मनु मैजिक जारी है…दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि मनु भाकर उनके लोकसभा क्षेत्र के गाँव गोरिया की बेटी हैं। मनु भाकर द्वारा एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने पर आज पूरा हरियाणा ही नहीं पूरा देश खुशी से झूम रहा है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में एक और कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में डाला है।

झज्जर के गाँव गोरिया की बेटी और अंबाला के बेटे ने मिलकर जो इतिहास रचा है उसपर देश और प्रदेश के लोगों को नाज़ है। इस मौके पर पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना, पूर्व विधायक ललित नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, तरुण तेवतिया, नितिन सिंगला, जगन डागर, गिरीश भारद्वाज व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *