पांच दिवसीय बेसिक बूटकैंप कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सीडैक, नोएडा के सहयोग से ‘यूएएस और इसके अनुप्रयोग’ पर पांच दिवसीय बेसिक बूटकैंप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर सीडैक, नोएडा से डॉ. कल्पना जौहरी (वैज्ञानिक एफ), डॉ. कृति सरोहा (वैज्ञानिक ई), किरण वालिया (प्रोजेक्ट इंजीनियर), ईशा गुप्ता (प्रोजेक्ट इंजीनियर) और गौरव कुमार (सॉफ्टवेयर डेवलपर) उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप डिमरी, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के डीन प्रो. राज कुमार और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नितिन सचदेवा और डॉ. नीतू गुप्ता भी मौजूद थे। प्रो. प्रदीप डिमरी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रो. राज कुमार, डीन (एफईटी) ने अपने संबोधन में कौशल-उन्मुख शिक्षा के महत्व और प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के भविष्य पर इसके प्रभाव पर चर्चा की।
सी.डी.एसी., नोएडा की प्रतिष्ठित वैज्ञानिक-एफ डॉ. कल्पना जौहरी ने आगामी बूटकैंप कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई क्षमता निर्माण परियोजना के साथ कार्यक्रम के जुड़ाव एवं छात्रों के लिए इसकी उपयोगिता बल दिया।