शिक्षामंत्री ने अतिथि अध्यापक संघ के शिष्टमंडल के साथ की बैठक
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
चंडीगढ़ सचिवालय में हरियाणा अतिथि अध्यापक सघर्ष समिति की मीटिंग शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा से हुई। विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को आज मंत्री ने चड़ीगढ़ सचिवालय पर आमंत्रित किया था।
संघ की तरफ दो ही मांगे मुख्य रूप से रखी गई। जिसमें 18 साल से काम कर रहे अतिथि अध्यापकों की सेवाओं को नियमित करने की बात राजेश मलिक ने रखीं और अतिथि अध्यापकों की सहमती पर ट्रांसफर करने की बात कहीं, जिसपर शिक्षामंत्री ने सहमति देते हुए कहा कि एक अध्यापक कम से कम पांच साल तक एक स्कूल में रहना चाहिए। करनाल से नरेंद्र संधू ने जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर 35400 रुपए सैलरी में घर का खर्चा चलाना भारी हो रहा है।
हम हर वक्त तनाव में रहते हैं। संघ के महासचिव राजीव चन्दाखेड़ी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने गेस्ट टीचर्स को लिखित रूप से और चुनावी घोषणा-पत्र में रेगुलर करने का वायदा किया था लेकिन भाजपा के दो कार्यकाल पूर्ण होने पर भी वायदा पूरा नहीं किया। भागीरथ शास्त्री और सतवीर सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा एक्ट में संशोधन कर सरकार अतिथि अध्यापकों की सेवाओं को नियमतिकरण करे। संघ के अध्यक्ष पारस शर्मा ने कहा कि शिक्षामंत्री ने बहुत ही सकारात्मक रूप से संघ की बातें सुनी।
शिक्षामंत्री ने कहा कि आपकी मांगों के बारे में हम अधिकारियों और मुख्यमंत्री से बात करेंगे और जो भी संभव होगा उचित कदम उठाएंगे। पारस शर्मा ने कहा कि अतिथि अध्यापकों को पॉलिसी में शामिल कर नियमित किया जाए। इस अवसर पर संघ की तरफ से पारस शर्मा, राजीव चन्दाखेड़ी, नरेन्द्र संधू, राजेश मलिक, भागीरथ शास्त्री और सतवीर सिंह, विनोद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।