डी सी बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी को 59 रन से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
बी डी एम कप 7th ऑल इंडिया रविंदर फागना U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 रविंदर फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच डी सी बाल भवन क्रिकेट अकादमी और एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मे डी सी बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी को 59 रन से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
डी सी बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन का लक्ष्य दिया । डी सी बाल भवन क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए क्रिश चहर ने 77 गेंदों पर 12 चौको की मदद से 73 रन नमन ने 30 गेंदों पर 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से 51 रन करण गर्ग ने 23 गेंदों पर 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए।
एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए यथार्थ सिंह ने 8 ओवर में 3 मैडेन 11रन देकर 3 विकेट सूर्य प्रकाश भारद्वाज ने 6 ओवर में 2 मैडेन 25 रन देकर 2 विकेट आरुष चतुर्वेदी और शेरी ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी ने 34.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 206 रन बनाकर हार गई।एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी की ओर से मयंक ने 79 गेंदों पर 10 चौको की मदद से 74 रन, आयुष शुख्ला ने 45 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन आरुष चतुर्वेदी ने 41 गेंदों पर 5 चौको की मदद से 32 रन बनाए। डी सी बाल भवन क्रिकेट अकादमी की ओर से विवान जिंदल ने 6.5 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट आदित्य चौधरी और अभिनव रावत ने 2/2 विकेट अंकित, कृषार्थ अवाना और अक्षत बिष्ट ने 1/1 विकेट हासिल किया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच क्रिश चहर और फाइटर ऑफ द मैच यथार्थ सिंह को घोषित किया गया।