कुलपति ने गणित विभाग के न्यूजलेटर का विमोचन किया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के गणित विभाग ने आज अपने विभागीय न्यूजलेटर ‘इनफिनिटी फॉर थॉट’ का दूसरा संस्करण जारी किया। कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने विश्वविद्यालय बोर्ड रूम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस प्रकाशन का अनावरण किया।
इस अवसर पर ग्णित विभाग की अध्यक्ष प्रो. नीतू गुप्ता ने कुलपति प्रो. तोमर का स्वागत किया और पिछले दो वर्षों में विभाग की उपलब्धियों और आयोजित कार्यक्रमों पर संक्षित रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने यूजीसी/नेट, जैम, गेट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों के उल्लेखनीय प्रदर्शन तथा प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कुलपति ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दृष्टिगत तैयारएडमिशन फ्लायर का विमोचन भी किया।
अपने संबोधन में कुलपति तोमर ने न्यूजलेटर निकालने में सहयोग देने वाले संकाय सदस्यों के समर्पण की प्रशंसा की और विभाग की उल्लेखनीय उपलब्धियों सराहा। उन्होंने संकाय सदस्यों को भविष्य में भी इसी तरह के प्रयासों में अपनी प्रतिबद्धता और उत्साह बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रो. नीतू गुप्ता ने कुलपति का आभार व्यक्त किया।