Faridabad - फरीदाबादReligion-धर्म

नव संवत्सर व भारतीय नववर्ष पर मानव सेवा समिति ने किया यज्ञ व हवन

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

नव संवत्सर व भारतीय नववर्ष के पावन पर्व पर मानव सेवा समिति ने अपने कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में यज्ञ, हवन का आयोजन करके देश व समाज के कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर उपस्थित मानव परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को चंदन टीका लगाकर, पुष्प वर्षा करके नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की। संघमित्रा कौशिक के नेतृत्व में किए गए यज्ञ हवन व धार्मिक अनुष्ठान में समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, मुख्य संयोजक अरुण बजाज, महिला मंडल चेयरमैन उषा किरण शर्मा, यजमान के रूप में परमेश्वरी सुभाष कासवान, रामेश्वरी बांकेलाल सितोनी, सुधा सत्य नारायण गर्ग, सुशीला बनवारीलाल गुप्ता, विवेक रमा सरना,शालू संजीव शर्मा, रोहतास राजबाला, कैलाश मधु ने भाग लिया। इसके अलावा मीनाक्षी,सरिता गुप्ता,संतोष दहिया,गोविंद वर्मा,सदाशिव सेठी,जसवंत सिंह,मदनलाल मोदी,राज राठी,कुसुम विशिष्ठ, ओपी परमार आदि सदस्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर कैलाश शर्मा ने भारतीय नववर्ष की महानता व उसके महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के साथ नव संवत्सर हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है सही मायने में यही हमारा नूतन नववर्ष है। वर्तमान युवा पीढ़ी एक जनवरी से मनाए जाने वाले नववर्ष को ही नववर्ष मानती है। हम सबको उनको हिन्दू नववर्ष की महानता व महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देनी चाहिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *