रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम ने कोस्टल मार्लिंस क्रिकेट अकादमी (ऑस्ट्रेलिया) को 1 विकेट से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
SATRAP SPORTS 2024 लीग मैच द पाम स्क्वायर G1 ग्राउंड गुरुग्राम पर खेला गया और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम और कोस्टल मार्लिंस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम ने कोस्टल मार्लिंस क्रिकेट अकादमी को 1 विकेट से हराया.
यह मैच 40 ओवर का था और कोस्टल मार्लिंस क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। कोस्टल मार्लिंस क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन का लक्ष्य दिया । कोस्टल मार्लिंस क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रॉरी लंग ने 68 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 43 रन, कूपर मिचेल ने 57 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रनवीर सिंह ने 8 ओवर में 2 मैडेन 26 रन देकर 3 विकेट गौरव यादव ने 8 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट शुभम यादव और सुमित कुमार ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम ने 36.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 168 रन बनाकर जीत हासिल की।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम की ओर से ध्रुव शर्मा ने 44 गेंदों पर 7 चौको और 1 छक्के की मदद से 52 रन विकास चौहान ने 15 गेंदों पर 3 चौको की मदद से 18 रन बनाए। कोस्टल मार्लिंस क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नोआ टैलर ने 8 ओवर में 1 मैडेन 20 रन देकर 4 विकेट हार्वे पेन्नाय ने 4.3 ओवर में 1 मैडेन 15 रन देकर 2 विकेट टीलमैन ने 8 ओवर 1 मैडेन 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच रनवीर सिंह व फाइटर ऑफ द मैच व नोआ टैलर को घोषित किया गया।