Faridabad - फरीदाबाद

आज फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया व् केयर फॉर थेलासीमिया के सहयोग से 20 थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो व् उनके अभिभावकों को श्री राम लल्ला जी दर्शन करवाने के लिए बस द्वारा अयोध्या ले जाया गया

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

देश विदेश में रह रहे थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो व संस्था के जुड़े सभी सहयोगियों के स्वस्थ जीवन व् लम्बी आयु के लिए भगवान श्री राम लल्ला जी के कमल चरणों में प्रार्थना की जाएगी। फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया के प्रधान भगवन गुलाटी ने बतया की संस्था बताया की संस्था का हमेशा ही प्रयास रहा है बच्चे स्वस्थ व् खुश रहे जिसके लिए संस्था समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।

बच्चो को पहले लखनऊ ले जाया जायेगा जहा पर बच्चो के रहने व् खाने की व्यवस्थ राजभवन उत्तर प्रदेश में की गयी है। अगले दिन बच्चो को अयोध्या दर्शन के लिए ले जाया जायेगा। केयर फॉर थेलासीमिया की महा सचिव श्रीमती सिम्मी कुमार ने बताया की बच्चो को खुश रखा जाये तो बच्चे स्वस्थ रहते है। बच्चो को रोटेरियन सतीश गोसाईं जी के अथक पर्यासो से रक्त बहुत ही आसानी से रोटरी ब्लड बैंक फ़रीदाबाद द्वारा दिया जा रहा है। बच्चो के लिए टी शर्ट्स शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड के प्रंबंधक निदेशक श्री मुकेश अग्रवाल व् उनकी धर्मपत्नी द्वारा भिजवाई गयी जिन्हे पाकर बच्चे बहुत ही खुश थे। श्री शिव कुमार गुप्ता पूर्व प्रधान रोटरी क्लब फ़रीदाबाद हेरिटिज द्वारा बच्चों के लिए मिठाई भिजवायी गयी ।

 संस्था के महा सचिव रविंद्र डुडेजा ने बताया की यात्रा को सफल बनाने में महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन व् राजभवन उत्तर प्रदेश के कर्मचरियो का विशेष सहयोग रहेगा। यात्रा की सफलता के लिए संतो का गुरद्वारा अरदास की गयी। इस अवसर पर बन्नुवाल श्री मनोहर पुण्यानी, सुनील कालरा, संजय अरोरा, संजीव ग्रोवर, पंकज चौधरी, श्री जे. के. भाटिया, श्री नारायण शाह सिंह निक्का, श्री राकेश भाटिया प्रधान बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन, मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *