Faridabad - फरीदाबाद

जो पैसा समाज और धर्म के नाम पर ख़र्च किया जाता है, वो अगले जन्म में भी सम्मान दिलाता है:-मनधीर सिंह मान

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के दावेदार आवेदक मनधीर सिंह मान ने दूधोला गांव में पहुंचकर सत्यनारायण कथा में भाग लिया. इस दौरान गांव में चल रही कथा में उनका पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया.

कथा के समापन समारोह में शामिल होने पहुँचे मनधीर सिंह मान ने अपने संबोधन में कि कहा ये प्यार का एक मेला लगाया गया है। सत्यनाराण की कथा में हमें सच की राह पर चलने की प्रेरणा दी गई है.

मनधीर सिंह मान ने कहा इन कार्यक्रमों को करने से मनुष्य आसानी से अपनी जीवन यात्रा पूरी कर लेता है। जो मनुष्य दूसरों व समाज के काम आए ये बहुत बड़ी बात होती है।

गांव के सरपंच सुनील सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में आयोजित हुए सत्यनारायण कथा के समापन समारोह में वेदपाल गंगा शास्त्री परवीन, पप्पू मास्टर, गजराज, किरण, वेदपाल व मीरपुर गांव के सरपंच सहित अन्य लोग रहे उपस्थित.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *