जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा स्वयंसेवकों सम्मान हेतु प्रमाण पत्र वितरित किये गए
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
उपायुक्त एवं प्रधान ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के निर्देशानुसार 37वे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिप मेले में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सिंह सौरोत के मार्गदर्शन में मेले आने वाले दिव्यांग जन की सहायता हेतु व्हीलचेयर व प्राथमिक उपचार सहायता की व्यवस्था गेट नंबर 1,2,3,4 पे की गई थी। जिसमे वृद्ध ,दिव्यांग तथा चलने फिरने मे अक्षम आगुन्तको के लिए ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के स्वयंसेवको द्वारा आवश्यकता के अनुसार सभी को व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध करवायी गई। इसके साथ साथ प्राथमिक चिकित्सा पोस्ट पर कुछ सामान्य जाँच की गई व जरूरतमन्दो को दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई।
मेले के समापन के बाद जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेन्द्र सिंह सौरोत जी द्वारा आज रैड क्रॉस भवन में सभी स्वयंसेवको के साथ अंतरराष्ट्रीय हस्तशिप मेले के अनुभवों को जाना व अगले वर्ष पुनः लगने वाले 38 वे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को लेकर स्वयंसेवको के विचारों को सुन व समझ कर भविष्य में एक ओर नए बदलाव के साथ मेले में सुविधाएं प्रदान करने की बात भी कही। सचिव द्वारा सभी स्वयंसेवको के सम्मान हेतु उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए व सभी स्वयंसेवको को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ समय समय पर जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर समाज सेवा से जुड़े कार्यो को करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरषोत्तम सैनी, डॉ एम. पी. सिंह, अरविंद शर्मा, विपुल शर्मा स्वयंसेवक हिमांशु भट्ट, रितिक, प्रीति, अल्पना, कीर्ति मित्तल, किरण सैनी, प्रियांशी सैनी आदि मौजूद रहे।