जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में अग्रवाल महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के अलग-अलग महाविद्यालय से रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान ज्योग्राफी कंप्यूटर साइंस जूलॉजी तथा बॉटनी के मॉडल का प्रदर्शन किया गया।
अग्रवाल महाविद्यालय की ओर से सुदेशना तथा सपना (बीएससी तृतीय वर्ष), पंकज और रोहित (बीएससी केमेस्ट्री ऑनर्स तृतीय वर्ष) तथा कनिष्का और शीतल (बीसीए तृतीय वर्ष) ने क्रमशः भौतिक
विज्ञान, रसायन विज्ञान कंप्यूटर विज्ञान के मॉडल प्रस्तुति में सहभागिता की। भौतिक विज्ञान का मॉडल स्मार्ट सिटी स्मार्ट सॉल्यूशंस को जिला स्तर में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस मॉडल की प्रस्तुति देने वाले सहभागी सपना और सुदेशना को 800 रूपये का नगद पुरस्कार मिला। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के बी.एस.सी. केमेस्ट्री ऑनर्स तृतीय वर्ष के छात्र पंकज को सर्वोत्तम मॉडल व्याख्या के लिए 500 रूपये का नकद पुरस्कार भी मिला। दो दिवसीय इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय तथा विश्व विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों में सूक्ष्म स्तर पर विज्ञान की समझ को विकसित करना है।
महाविद्यालय की गवर्निंग कमेटी के प्रधान श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता तथा महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता ने मॉडल प्रस्तुति में भाग लेने वाले महाविद्यालय के सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा इनाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।