Faridabad - फरीदाबाद

44 भक्तों का मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन हुआ संपन्न

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

श्री सिद्धदाता आश्रम के 44 भक्त आज मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन के बाद आश्रम लौटे और श्री गुरु महाराज का धन्यवाद कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इनको मोतियाबिंद की जांच के बाद रोटरी क्लब फरीदाबाद के सहयोग से पलवल स्थित एबल अस्पताल ले जाया गया था। जहां निशुल्क ऑपरेशन किया गया।

इस अवसर पर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सभी को आंखों के नए जीवन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि परमात्मा के दिए इस जीवन में हर अंग का विशेष महत्व है। इनमें भी आंखें हमें इस दुनिया से परिचित करवाती हैं और हमारे दैनिक कार्यों को सरल बनाती हैं लेकिन मोतियाबिंद जैसी बीमारी आंखों को छीन लेती है और व्यक्ति दूसरों पर निर्भर हो जाता है। उन्होंने भक्तों से कहा कि अपनी सेहत के प्रति सभी को जागरुक रहना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार के रोग को शुरु में ही इलाज करवाकर दूर किया जा सके। इसके लिए नियमित स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए। आश्रम में हर रविवार को विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में लोगों की जांच करते हैं। जिनका लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद के प्रेजिडेंट अमरजीत सिंह नारंग व एबल अस्पताल के चैयरमेन प्रेम कुमार खुल्लर जी ने सभी सभी मरीजों को आंखों के नए जीवन के लिए बधाई दी।

बता दें कि 13 जनवरी को आश्रम में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में मोतियाबिंद पाए जाने के बाद इन लोगों को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *