मानव सेवा समिति ने जरुरतमंद लड़की की शादी में दिया आर्थिक सहयोग
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
सेवा सहायता की श्रृंखला में मानव सेवा समिति ने नए साल की पहली एकादशी को सराय गुरुकुल निवासी जरूरतमंद महिला मधु की लड़की सिमरन की शादी में 31101 रूपये का आर्थिक सहयोग व नई सिलाई मशीन, कपड़े बर्तन व अन्य सामान प्रदान किया।
इस पुण्य कार्य में मानव परिवार के युवा समाजसेवी दिनेश शर्मा सहित
कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, अन्य सदस्य जितेंद्र मेहता, जितिन गौड़, सुनीता शर्मा, प्रतिमा गर्ग, ओपी शर्मा,
संदीप मित्तल,मीरा अग्रवाल, परमेश्वरी, सुष्मिता, प्रेमनाथ भाटिया,संतोष दहिया, प्रेम बाला ने सहयोग प्रदान किया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने इन सभी का आभार प्रकट करते हुए समाज के सभी दानी सज्जन व समाजसेवियों से समिति की हर संभव मदद करने की अपील की है।