जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने नववर्ष 2024 का स्वागत विशेष हवन से किया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
नववर्ष के आरंभ के शुभ अवसर पर जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज एक विशेष हवन का आयोजन किया और नववर्ष 2024 का हर्षोल्लास और उत्साह के साथ स्वागत किया।
डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय द्वारा आयोजित हवन अनुष्ठान में काफी संख्या में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और विश्वविद्यालय की प्रगति, समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की। हवन अनुष्ठान में कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने अपनी पत्नी श्रीमती जयमाला तोमर के साथ हिस्सा लिया।
अनंत शक्ति के रूप में ईश्वर का आह्वान करते हुए कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर ने हर प्राणी की शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की तथा कामना की कि नया साल सभी के जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि, जागृति और नई आशाएं लेकर आए। उन्होंने विश्वविद्यालय की अभूतपूर्व प्रगति की प्रार्थना की तथा विश्वविद्यालय को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रो. तोमर ने ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मनीष वशिष्ठ की देखरेख में और निदेशक युवा मामले प्रो. प्रदीप डिमरी और उप अधिष्ठाता प्रो. सोनिया बंसल द्वारा किया गया।