Faridabad - फरीदाबाद

अटल जी के जन्मदिन पर मानव सेवा समिति ने बांटे 501 कंबल

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन पर मानव सेवा समिति ने अपने सेक्टर 10 कार्यालय मानव भवन पर 501 जरूरतमंद भाई बहनों को कंबल प्रदान करके अटल जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जन सेवक अजय गौड़ व संरक्षक एमएल शर्मा ने अटल जी के चित्र पर तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा करके की।

इस शुभ कार्य में आर्थिक सहयोग देने वाले मानव परिवार के 51 समाजसेवी सदस्यों ने विशिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। समिति की महिला व युवा मंडल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। मुख्य अतिथि अजय गौड़ ने मानव सेवा समिति द्वारा पिछले 25 साल से जनहित में किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी दानी सज्जनों से समिति की हर संभव मदद करने की अपील की।

समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,चेयरमैन अरुण बजाज, उपाध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, चेयरमैन महिला सेल, उषाकिरण शर्मा, लायन अनिल अरोड़ा ने मुख्य अथिति को फूल माला,सम्मान पट्टिका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, संदीप राठी,राजेन्द्र गोयनका, राजराठी,कमला वर्मा, रमा सरना,सीमा मंगला, कुसुम वशिष्ठ, बांके लाल सितोनी, गोविंद वर्मा,ओ पी परमार, प्रमुख समाजसेवी मंगत राम सिंघला,वासदेव अरोड़ा, ललित झाम, रघुवीर सिंह, सविता सिंघल, कुसुम बंसल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *