पोलीथीन का प्रयोग ना करें और न करने दें: डीसी विक्रम सिंह
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला फरीदाबाद में पोलीथीन के प्रयोग पर रोक लगा रखा है। किन्तु आज भी रेहडी पटरी व अन्य दुकानदारों के द्वारा पोलीथीन का ही प्रयोग किया जा रहा है। सामान खरीदने वालो को भी पोलीथीन में ही समानो को दिया जा रहा है । पोलीथीन के प्रयोग के कारण फरीदाबाद में जगह-2 कुडा आदि दिखाई दे रहे है। पोलीथीन के प्रयोग से स्वास्थ को भी नुकसान हो रहा है। इसलिए जिला के सभी रेहडी पटरी वालो एवं बाजारो में पोलीथीन का प्रयोग करने वालो को रोकवाने एवं प्रयोग न करने का निर्देश/ जागरूक करवाने का कष्ट करें। ताकि जिला के लोगो को इससे होने वाले नुकसान से बचाया जा सके तथा फरीदाबाद को साफ-सुथरा रखा जा सके।