Faridabad - फरीदाबाद

स्टेट लेवल कल्चरल फेस्ट के लिए सराय ख्वाजा फरीदाबाद की टीम का कुरुक्षेत्र के लिए प्रस्थान

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की वरिष्ठ वर्ग की सामूहिक नृत्य की टीम ने स्टेट लेवल कल्चरल फेस्ट के लिए कुरुक्षेत्र के लिए प्रस्थान किया। विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने टीम की सदस्य तेरह बालिकाओं, हारमोनियम और ढोलक एवम तबला वादक तथा टीम इंचार्ज प्राध्यापिका मुक्ता एवम प्राध्यापक रसायन शास्त्र पवन कुमार को शुभकामनाओं सहित रवाना किया।

विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि उल्लेखनीय है कि विद्यालय की टीम ने जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट में वरिष्ठ वर्ग में सामूहिक गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। विद्यालय की टीम आज कुरुक्षेत्र पहुंच रही है तथा कल एक दिसंबर को विद्यालय की टीम राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट में प्रतिभागिता करेगी।

विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, जितेंद्र गोगिया, प्राध्यापिका ममता, रविंद्र आर्य, सोनिया खत्री, राजकुमार, जसबीर सिंह, अजय गर्ग, राहुल रोहिल्ला, मीना, संजीव ने प्राध्यापक पवन और प्राध्यापिका मुक्ता एवम टीम को राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभाशीष दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *