Faridabad - फरीदाबाद

समाज कार्य के लिए काउंसलिंग एक महत्पूर्ण संसाधन: डॉ. कीर्ति आर्य

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग ने समाज कार्य के स्नातक विद्यार्थियों के लिए आज परामर्श कौशल पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया।
विशेषज्ञ व्याख्यान डॉ. कीर्ति आर्य, चिकित्सा समाज कल्याण अधिकारी (MSWO), अखिल भारतीय आयुर्वेविज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली, द्वारा दिया गया। उन्हें “रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 2021” भी मिला है। संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ पवन सिंह  ने अतिथि को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। समाज कार्य के स्नातक  प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों ने इस विशेषज्ञ व्याख्यान में भाग लिया|
मुख्य वक्ता डॉ. कीर्ति आर्य ने अपने संबोधन में परामर्श प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी| उन्होंने बताया कि परामर्श कई प्रकार का होता है जिसमें व्यक्तिगत, युगल, पारिवारिक एवं समूह चिकित्सा शामिल है। यह मानसिक और भावनात्मक रूप से अच्छा, व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देने और संवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है | काउंसलिंग के लिए एक विशेष स्थान एवं वातावरण होना चाहिए | परामर्श प्रक्रिया के लिए अनुकूल स्थिति -परिस्थिति बनाना आवश्यक है। एक आरामदायक माहौल में परामर्श प्रक्रिया बेहतर तरीके से संभव हो पाती है।
सत्र में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया| अंत में छात्रों और डॉ. कीर्ति आर्य के बीच प्रश्नोत्तर सत्र हुआ। इस विशेष व्याख्यान में वक्ता द्वारा ज्ञान रुपी आशीर्वाद देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए  समाज  कार्य तृतीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सत्र सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *