रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने तनकेश्वर महादेव क्रिकेट अकादमी (TMCA) पलवल को 26 रन से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
रविंदर फागना क्रिकेट पाली के ग्राउंड फ़रीदाबाद पर खेला गया और यह मैच रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी और तनकेश्वर महादेव क्रिकेट अकादमी(TMCA)के बीच खेला गया। इस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने तनकेश्वर महादेव क्रिकेट अकादमी को 26 रन से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। रवींदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने पहले बैटिंग करते हुए 39.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 199 रन का लक्ष्य दिया ।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आरव सिंह बैसोया ने 64 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रन, सिदेश पंडित ने 34 गेंदों पर 6 चोक्को की मदद से 35 रन बनाए। तनकेश्वर महादेव क्रिकेट अकादमी (TMCA) की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयंक सैनी ने 5 ओवर में 1 मैडेन, राहुल व साहिल ने 2/2 विकेट, हिमांशु ने 1विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए तनकेश्वर महादेव क्रिकेट अकादमी ने 28.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 173 रन बनाकर हार।
तनकेश्वर महादेव क्रिकेट अकादमी (TMCA) की ओर से हिमांशु सैनी ने 49 गेंदों पर 5 चौको की मदद से 37 रन, अयान खान ने 22 गेंदों पर 3 चोक्को की मदद से 24 रन बनाए।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते कनव कटारिया ने 5.3 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट, हिमांशु चौधरी ने 7 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट, पृथ्वी कुमार व कुलदीप चंदीला ने 1/1 विकेट, हासिल किए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच कनव कटारिया को घोषित किया गया।