Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ के सभागार में”उद्यमिता एवं कौशल विकास केंद्र” के अंतर्गत “विश्व उद्यमिता दिवस” मनायागया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता जी के कुशल मार्गदर्शन मेंआयोजित किया गया

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

यह 90 मिनट की अवधि का कार्यक्रम था, जिसे तीन सत्रों में विभाजित किया गया था। इस कार्यक्रम के पहले सत्र की शुरुआत डॉ. डिंपल और सुश्री पूजा द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. के.एल. कौशिक, विभागाध्यक्ष, गणित के पुष्प स्वागत के साथ हुई। मुख्य अतिथि ने जीवन में दृढ़ संकल्प की भूमिका और युवा उद्यमियों के उदाहरण उद्धृत किए।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में श्री भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री- श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, (सरकार ऑफ इंडिया) द्वारा “स्वावलंबी भारत अभियान” पर एक वीडियो छात्रों को दिखाई गई। तीसरे सत्र की शुरुआत श्रीमती कमल टंडन, विभागअध्यक्षा, अंग्रेजी और डॉ. के. एल. कौशिक द्वारा अतिथि श्रीमती जया गोयल (चेयरपर्सन, आई एम एसएमई, ऑफ इंडिया) द्वारा की गई।

श्रीमती जया गोयल ने इस सत्र की शुरुआत एक सफल महिला उद्यमी के महत्व पर अपनी बात रखने के साथ की। उन्होंने स्वामित्व की अवधारणा पर ध्यान केंद्रित किया और कहा कि उद्यमिता के बारे में पहली बात है कि आप सपने देखे और उसके बाद उत्पाद, मूल्य, प्रचार और स्थान आते है। उन्होंने आधुनिक व्यवसाय में संचार कौशल की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने एक उद्यमी बनने की अपनी यात्रा साझा की और अपने सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मनोज शुक्ला विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एवं डॉ. डिम्पल कार्यक्रम की संयोजिका रही। इस कार्यक्रम के सदस्य डॉ. नरेश कामरा, डॉ. रेखा सैन, सुश्री पूजा, डॉ. देवेन्द्र एवं डॉ. पूनम रौतेला सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के 134 विद्यार्थी उपस्थित रहें ।

कार्यक्रम का समापन डॉ. डिम्पल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। प्राचार्य ने इसकी सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *