हरियाली तीज पर जूनियर रेडक्रॉस का हरित अभियान
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
हरियाली तीज के अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेड क्रॉस, सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड एवं स्काउट्स गाइड्स हरियाली तीज के अवसर पर पौधारोपण के लिए विद्यार्थियों को पौधे प्रदान किए। जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि आज नीम, जामुन, अशोक, हार सिंगार, चांदनी और रात की रानी इत्यादि के पौधे प्रदान किए गए।
इस में प्राध्यापिका सुशीला बेनीवाल, प्रवीण कुमार, राजेश भाटी, अजय गर्ग, आरती, विजयपाल, बबीता सहित सभी अध्यापकों ने सराहनीय योगदान दिया। ये सभी पौधे वन विभाग ने उपलब्ध करवाए। अभी पहले चरण में छात्राओं को पौधे प्रदान किए गए है सोमवार को छात्रों को भी पौधे प्रदान किए जायेंगे। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि हरियाली तीज पर पौधे लगाने का विशेष महत्व होता है हरियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है सावन महीने में होने वाली वर्षा के कारण तीज के समय पूरी पृथ्वी हरी भरी हो जाती है इसलिए इस तीज को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है।
रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि हरियाली तीज का संबंध हरे रंग से है हरियाली तीज के दिन हरे रंग के कपड़े पहनने का भी प्रचलन है। श्रावण मास में प्रकृति भी हरे रंग का आवरण ओढ़े हुए है। आज जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्यों ने पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करते हुए सभी से निवेदन किया कि जैसी हरियाली हमें श्रावण मास में मिल रही है हम सभी को ऐसी हरियाली वर्ष पर्यन्त मिलनी चाहिए जिस के लिए हमें पौधे लगा कर इन की देखभाल संतान की तरह करनी होगी।
रविंद्र कुमार मनचन्दा और स्टाफ सदस्यों ने सभी जे आर सी सदस्यों का हरियाली तीज पर पर्यावरण संरक्षण में मिलजुल कर सहयोग करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया।