पौधारोपण के उपरांत शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा तथा कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर
Faridabad - फरीदाबाद

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ‘हरियाली पर्व’ को बनायेगा वार्षिक कार्यक्रमों का हिस्सा

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने ‘हरियाली पर्व’ को वार्षिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय सभी विद्यार्थियों के लिए पौधारोपण गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने को अनिवार्य करने जा रहा है।
यह जानकारी कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर ने आज विश्वविद्यालय में आयोजित पौधारोपण अभियान में मुख्य अतिथि रहीं बड़खल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा को दी। यह पौधारोपण अभियान दूसरे चरण के ‘हरियाली पर्व’ के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस अभियान में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विविध क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर तोमर द्वारा श्रीमती सीमा त्रिखा को स्वागत स्वरूप प्रतीकात्मक पौधे की भेंट से हुई। इस अवसर पर डीन (इंस्टीट्यूशन्स) प्रो संदीप ग्रोवर, डीन (विज्ञान) प्रो. नीतू गुप्ता, पर्यावरण विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. रेणुका गुप्ता तथा डीएसडब्ल्यू एवं वसुंधरा ईको क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय की ‘हरियाली पर्व’ पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कुलपति प्रो. तोमर ने कहा कि इसके माध्यम से विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदार बनाना है, जो समय की मांग है। प्रो. तोमर ने कहा कि इस तरह के अभियान छात्रों में उच्च नैतिक मूल्यों को पैदा करते हैं जो उन्हें अच्छा नागरिक बनने में मदद करते है। प्रो. तोमर ने प्रगति के नाम पर प्राकृतिक संसाधनों के निरंतर दोहन से बढ़ते पर्यावरणीय क्षरण पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि किस तरह से बांधों का निर्माण भूकंप के लिए जिम्मेदार है। वैज्ञानिक दावों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें भूकंप को बांधों के निर्माण से जोड़ा गया है। 
श्रीमती त्रिखा ने अपने सम्बोधन में ने छात्रों के बीच पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने में विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शहर में पौधारोपण अभियान चलाने के लिए छात्र टीमों को शामिल करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम के दौरान उनके बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भाकरी में फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग पर बनने वाले विश्वविद्यालय के दूसरे परिसर को लेकर भी चर्चा हुई। श्रीमती त्रिखा ने आशा जताई कि अगला वर्ष पौधारोपण अभियान नए परिसर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बड़खल झील के पुनरुद्धार और जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के विस्तार जैसी परियोजनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए इच्छा जताई कि दोनों परियोजनाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री के कर-कमलों से होगा और इसके लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री जी को आमंत्रित करेंगी। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. रेणुका गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *