अग्रवाल महाविद्यालय में गणित विभाग द्वारा मनाया गया अप्रोक्सीमेशन पाई दिवस
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में गणित विभाग द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता जी की प्रेरणा से अप्रोक्सीमेशन पाई दिवस मनाया गया। पाई एक वृत्त की परिधि और व्यास के बीच के संबंध को दर्शाता है। पाई का मान 22/7 होने के कारण हर साल 22 जुलाई को पाई अप्रोक्सीमेशन दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं गणित विभागाध्यक्ष डॉ. के.एल. कौशिक जी ने पाई का महत्व बताते हुए कहा कि पाई एक पारलौकिक संख्या है जिसका दशमलव प्रतिनिधित्व कभी समाप्त नहीं होता है। इस दिवस पर गणित विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक गतिविधि आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों को “पाई दिवस का इतिहास ,महत्वपूर्णता एवं मनोरंजक गतिविधियों पर वीडियो बनाकर दिए हुए लिंक पर प्रेरित करना था“.
जिसमें अग्रवाल महाविद्यालय की बीकॉम तृतीय वर्ष की साक्षी ने प्रथम स्थान, इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ वूमेन दिल्ली यूनिवर्सिटी बीएससी मैथ ऑनर्स द्वितीय की सिमरन शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा हिंदू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय की बीएससी ऑनर्स जीव विज्ञानकी संचिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में डॉ. ममता ठाकुर आयोजन
सचिव तथा श्रीमती नेहा गोयल समन्वयक रही। इस अवसर पर गणित विभाग के समस्त प्रवक्ता गण डॉ. गीता त्रिपाठी, श्रीमती रेनू बाला, राजेश, मनीष एवं ललिता उपस्थित रहे।