हरियाणा-NCR

नगर निगम आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था के लिए दिये सख्त निर्देश

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे

नगर निगम आयुक्त चुनाव ड्यूटी पर होते हुए भी अपने शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग करके स्वयं सभी सम्बन्धित को हिदायते/ दिशानिर्देश भी दे रहे है और उनके कामो का जायजा भी ले रहे है। मीटिंग में अतिरिक्त निगमायुक्त, संयुक्त आयुक्त एनआईटी, बल्लबगढ़, ओल्ड फरीदाबाद मुख्य अभियन्ता-1 और 2 (बागवानी), अधीक्षण अभियन्ता-1 और 2 तथा स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगणों ने भाग लिया।
निगम आयुक्त के नेतृत्व में निगम द्वारा  संत गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आज 17 फरवरी को भी मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज इस सफाई अभियान में सभी 40 वार्डाे में नाले/नालियों, पार्काे, खुले खतों की सफाई की गई। सफाई विभाग द्वारा 109 जी0बी0पी0 स्थानो से लगभग 384 टंन कूडा उठाया और विभिन्न प्रकार की अनियमित्तओं के खिलाफ 45 लोगो के चालान किये गये। इसके अतिरिक्त लगभग 135 कि0मी0 सड़को की सफाई की और सडको के किनारो से अतिक्रण को हटवाया गया। महासफाई अभियान को सफल बनाने के लिये शहर में 46 जेसीबी, 81 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, 04 डम्पर, 02 सुपर शॉकर मशीन तथा पर्याप्त मात्रा में रिक्शे व वाटर टैंकर प्रयोग में लाये गये। इनके द्वारा हर वार्ड के आखिरी कोने तक सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया गया तथा कूड़े-कचरे को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरवाकर बंधवाड़ी प्लांट भेजा गया। इसके साथ- साथ 3.96 कि0मी0 नालों की सफाई कराई गई। इसके अतिरिक्त सूखे कूड़े तथा प्लास्टिक आदि को अलग रखा गया जिससे अलग-2 स्थानों पर खाद तथा अन्य सामान बनाया जायेगा।
इस अभियान में पूर्व वार्ड पार्षदों, मास्टर टेªेनरों, वार्ड कमेटी के सदस्यों, विभिन्न आरडब्ल्यूए और अन्य संगठनों, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं सहित आम जन ने भी सहयोग दिया।   

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 8595829963

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *